News

Latest News

देव भूमि उद्यमिता योजना के लिए असि० प्रो० डॉ हरेंद्र मोहन सिंह नोडल अधिकारी एवं डॉ के .के मिश्रा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर हरेंद्र मोहन सिंह एवं डॉक्टर के .के मिश्रा को हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा मैं उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा लागू देव भूमि उद्यमिता योजना का नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में उद्यमिता स्टार्टअप एवं नवाचार इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद सहायता प्राप्त देवभूमि उद्यमिता योजना लागू की गई है।

उक्त योजना के मुख्य उद्देश्य शिक्षकों, नीति निर्माता, निवेशकों, छात्रों और उद्योगों में उद्यमशीलता के विषय पर जागरूकता को बढ़ावा देना है, छात्र उद्यमिता विकास के लिए उद्यमिता संस्थान केंद्र की स्थाापना, उद्यमिता विकास गतिविधियों और मार्गदर्शन के लिए शिक्षक सलाहकार समूह का गठन महाविद्यालय स्तर पर देवभूमि उद्यमिता सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना तथा मेगा स्टार्टअप सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) स्टार्टअप प्रदर्शनियों और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का आयोजन है।

उक्त उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु लघु योजना के अंतर्गत 50000 छात्रों को उद्यमिता और स्टार्टअप के लिए जागरूक करना, उत्तराखंड राज्य में 15000 नए उद्योगों की स्थापना करना,40000 रोजगार के नए अवसर पैदा करना,350 शिक्षकों को उद्यमिता विकास के प्रशिक्षण देना, 125 देवभूमि उद्यमिता केदो की स्थापना करना, 20 सेंटर आफ एक्सीलेंस केंद्र की स्थापना करना।

योजना के द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 का क्रियान्वयन करना,युवाओं को रोजगार प्रदान कर प्रवासन (माइग्रेशन) में कमी लाना तथा पर्यावरण के अनुकूल हरित व्यवसायों पर विशेष ध्यान देने के उद्देश्यों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर हरेंद्र मोहन सिंह व डाॅ0 के0के0 मिश्रा को उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा जनरल एंटरप्राइजिंग टेंडेंसी टेस्ट गीत मैं प्राप्त अंकों के आधार पर तृतीय कोहाट दिनांक 12 दिसंबर 2023 से 17 दिसंबर 2023 तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद फैकल्टी मेंटरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम हेतु भेजा गया ।

उक्त प्रोग्राम में प्रतिभा व प्रशिक्षण लेने के उपरांत डॉक्टर हरेंद्र मोहन सिंह एवं डॉक्टर के के मिश्रा ने बताया कि 6 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ अमित द्विवेदी सह कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सुमित उपाध्याय व डॉक्टर निमिता पांडे द्वारा उधमिता से संबंधित विषयों जैसे एंटरप्रेन्योरशिप तथा एंटरप्रेन्योरशिप एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप, एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप इकोसिस्टम, देवभूमि उद्यमिता योजना नमक विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान आयोजित किए गए।

सरकार के उक्त उद्देशयों को प्राप्त करने हेतु खटीमा महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केन्द्र की स्थापना की जायेगी। डाॅ0 हरेन्द्र मोहन सिंह एवं डाॅ0 के0के0 मिश्रा ने निदेशक, उच्च शिक्षा हल्द्वानी तथा राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक कुमार पाण्डेय को धन्यवाद् ज्ञापित किया कि उन्होनें उन्हें यह अवसर प्रदान किया।

Recent News

Verify your admission on samarth portal
MBPG and IPGGCC wins yoga competition
inter-college yoga competition 2023
Skill development survey
Merit List 2023-24