उत्तराखण्ड शासन द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से अंतिम बार प्रवेश की तिथि का विस्तारण करके 26 अगस्त, 2023 की गई है
समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से अंतिम बार प्रवेश की तिथि का विस्तारण करके 26 अगस्त, 2023 की गई है इस तिथि को ही प्रवेश प्रक्रिया संबधी Menu /सुविधा पोर्टल पर लॉक हो जाएगी। अतः आप समस्त नव प्रवेशित विद्यार्थियों को 26 अगस्त (रात १२ बजे तक ) तक सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया से आच्छादित (समर्थ पोर्टल में सभी चरणों को पूर्ण करना) करने का कष्ट करे, कृपया यह सुनिश्चित कर ले की समस्त विद्यार्थियों की पुष्टि समर्थ पोर्टल पर कर दी जाये क्योकि इसके पश्चात नामांकन एवं पहचान पत्र की प्रक्रिया प्रारम्भ हो रही है जिस विद्यार्थी की पुष्टि पोर्टल पर नहीं होगी और उसकी नामांकन एवं पहचान पत्र जारी नहीं हो पायेगा।